संत श्री पीपा व हनुमान जयंती पर यज्ञ व सुन्दर कांड का आयोजन

 

संत श्री पीपा व हनुमान जयंती पर यज्ञ व सुन्दर कांड का आयोजन
संत श्री पीपा व हनुमान जयंती पर यज्ञ व सुन्दर कांड का आयोजन

बीकानेर। श्री पीपा जयंती समारोह समिति द्वारा  संत शिरोमणि श्री पीपा महाराज की 692वीं जयंती पर पीपा क्षत्रिय मोहल्ला स्थित श्री पीपा जी मंदिर एवं पीपा भवन में विशेष अनुष्ठान किए गए। सुबह पांच बजे अभिषेक से आरंभ हुए जयंती समारोह के तहत दिनभर समाज के लोगों ने आयोजनों में भागीदारी निभाई। संवित् सोमगिरि जी महाराज ने अपने प्रवचन में पीपा जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि पीपाजी महाराज ने अपनी वाणियों से समाज को नई दिशा प्रदान की। इससे पहले सुबह सात बजे हवन, दोपहर दो बजे सुंदरकांड पाठ किया गया। हवन में रामसिंह, भंवरलाल, नारायण, मूलचंद, ओम, पुखराज आदि सात जोड़ों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी समाज,देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की। रात दस बजे आरंभ हुए जागरण में एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति का दौर अलसुबह तक जारी रहा। श्री पीपा जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दिनभर श्रद्धालुओं द्वारा जैकारों के साथ पीपाजी महाराज की पूजा-अर्चना आदि अनुष्ठानों में उत्साह से भाग लिया गया। समिति के हनुमान सोलंकी, गिरधर सोलंकी, रामसिंह सोलंकी, अखेचंद सोलंकी के सान्निध्य मार्गदर्शन में लक्ष्मण, राजकुमार, पूनमचंद, बाबूलाल, रामचंद्र, किशन गोपाल, किशनलाल, रामदेव, राजेश, कमल चौहान, शिव, राहुल, मनोज, जयसिंह आदि ने अभिषेक आदि अनुष्ठान करवाए। 

वीर हनुमान वाटिका में प्रतिमा पर आकर्षक श्रृंगार

DSCN8827शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान वाटिका में हनुमान जयंती पर दो दिवसीय उत्सव शुक्रवार को हनुमानजी की प्रतिमा के आकर्षक श्रंगार, पूजा व आरती तथा सुन्दर कांड के सामूहिक पाठ के साथ शुरू हुआ। हनुमान जयंती का मुख्य समारोह शनिवार को भक्ति संगीत संध्या, हवन व विशेष पूजन के साथ मनाया जाएगा। उत्सव पर मंदिर में आकर्षक रोशनी से सजावट की गई है।
श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव व पूर्व पार्षद श्रीमती छाया गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को शिव कुमार कल्ला उर्फ सीटू कल्ला व पार्टी ने विभिन्न राग व तर्जों में सुन्दर कांड की चौपाइयों को सुनाकर श्रोताओं को करीब दो घंटे तक भक्ति रस में डुबोए रखा ।
मंदिर में शनिवार को सुबह आठ बजे शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन व शाम को साढ़े सात बजे हवन, आरती, सवामणि का भोग व उसके बाद भजन संध्या होगी । भजन संध्या में बीकानेर के नामी कलाकार भक्ति गीत पेश करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान कृष्ण व राधिका का सवा क्विटल गुलाब के पुष्पों से अभिषेक और भक्ति गीतों के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां होगी।