बीकानेर। टोंक नीवाई के अंदर 5 वर्ष की लड़की अंकिता सैन के साथ आसाराम गुजर ने बलात्कार किया और लेगी से उसका गला घोट कर हत्या कर दी और शव को सरसो के खेत मे गाड दिया। जिस कारण से सैन समाज काफी आक्रोश में है।

सैन चेतना मंच की ओर से बलात्कारियो को फांसी देने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे सैन चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू, जिला सरंक्षक इंद्र सैन, जिलाध्यक्ष पुखराज मारू, देहात जिलाध्यक्ष गणेश सैन हंदा, कोलायत तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार सैन, संगठित युवा सैन समाज के अध्यक्ष नितिन सैन, नेरन्द्र, प्रताप, किशनलाल, राजेन्द्र टाक, घनश्याम उडेलीया, धनराज जाडीवाल, रामदेव गौड़, रवि मारू, सीताराम सैन, दिनेश सैन, गजानंद सैन, हुकम सैन, नवल, पुनम, मनोज, औमप्रकाश देशनोक, अशोक भाटी, देवीलाल सैन, लक्ष्मीनारायण, सैन मंडल ट्रस्ट गंगाशहर मगाराम नाई, क्षोरकार्य अध्यक्ष जय नारायण मारू, राष्ट्रीय नाई महासभा हरियाणा प्रभारी भूपेश मारू, राजकुमार, राजवीर मारू, भगवान, गुलाब मारू, अजयकुमार, गोपाल मारू , सुरेश भोलासर, जितेन्द्र मारू, गोरीशंकर, सीताराम उदासर व सम्स्त सैन समाज के लोग बीकानेर उपस्थित रहे।


सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के उपजिला प्रमुख रामचन्द्र सैन ने बताया कि टोंक जिले के निवाई तहसील में सैदरिया ग्राम में 12 जनवरी को 6 वर्षिय बालिका को गुर्जर समाज के आसाराम गुर्जर ने हवस का शिकार बना लिया। उसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर शव का दफन कर दिया। यह क्षैत्र गुर्जर बाहुल्य होने के साथ ही उच्च पदों पर बैठे गुर्जर अधिकारियों के कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

वहीं गुर्जर समाज के लोग पीडि़त परिवार को भी मुकद्दमा वापस लेने के लिए धमका रहे है। इसके विरोध में आज हमने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाये और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाये। यदि उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सेन समाज प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेगी।(PB)