रिलीज के साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत की पहली झलक दिखा दी है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही साबित कर दिया है कि क्यों राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेस्ट स्टोरी टेलर हैं. आइए जानते हैं साल की इस बहुचर्चित और बहुप्रतिक्षित फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किस तरह के रिकॉर्ड बनाए।
साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर- धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थिएटर्स से इस बात का अंदाजा तो हो ही गया था कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. क्रिटिक्स के अनुमान से भी कहीं ज्यादा कमाई के जादुई आंकड़े दर्ज करवाने वाली ये? फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर है. फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रणबीर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर-ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बॉलीवुड की अबतक की 5वीं सबसे बड़ी आपेनर- पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की कमाई कर. संजू फिल्म ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर्स फिल्म की लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह बना ली है. इस रेस में संजू ने धूम 3 फिल्म को एक पायदान नीचे खिसका दिया है. इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर है, दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 (डब्ड हिन्दी) है।

हाइएस्ट ओपनर बॉलीवुड बायोपिक- बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का जॉनर हमेशा से ही डायरेक्टर्स की पसंद रहा है. नीरजा, भाग मिल्खा भाग, अजहर, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर जैसी कई बायोपिक पिछले कई सालों में रिलीज हुई हैं, लेकिन अब तक ऐसी कोई बॉलीवुड बायोपिक नहीं है जिसने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की हो। राजकुमार हिरानी की फिल्मों की फेहरिस्त में संजू सबसे बड़ी ओपनर- राजकुमार हिरानी बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देते आए हैं. लीक से हटकर और आम कहानी को भी कैसे खास बनाया जाता है, हिरानी इसके लिए बखूबी जानते हैं. हिरानी की फिल्म संजू उनकी अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में हाइएस्ट ओपनर है।