सर्व समाज की 235 प्रतिभाएं हुई सम्मानित बीकानेर । जिले में शिक्षा,खेल,समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए रविवार को सर्व समाज की 235 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लक्ष्मी रैजिडेन्सी में सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शिवबाड़ी के अधिष्ठाता संवित् सोमगिरी महाराज,वेटरनरी विश्वविद्याल के कुलपति प्रो.ए.के.गहलोत,पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला,ग्रंथी गुरूमीत सिंह और मौलवी नसूरूद्धीन ने सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर स्वामी सोमगिरी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ-साथ चरित्रवान और संस्कारों का होना जरूरी है। एकाग्रिचित होकर कार्य करने के सुखद परिणाम मिलते हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया वे अपनी उच्च सांस्कृतिक परंपराओं पर गर्व महसूस कर उसके अनुरूप कार्य करें।
वेटरनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.गहलोत ने कहा कि असफलता सफलता की कुंजी है। अतः प्रतिभावान व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहकर जुटे रहना चाहिए। निराशाजनक दृष्टिकोण नकारात्मकता की ओर ले जाता है। पूर्व मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपना समय टी.वी.चैनलों पर आने वाले सस्ते मनोरंजक कार्यक्रमों में जाया नहीं करना चाहिए। प्रतियोगी युग में वही विद्यार्थी सफलता हासिल करता है,जो समय का सही प्रबंधन करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी तरह सचेष्ट होकर मेहनत से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
रानी बाजार गुरूद्वारा के ग्रंथी गुरूमीत सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को मानवता के साथ विचारशील,करूणा और दयालुता सीखती है। मौलवी नसरूद्धीन ने कहा कि तालीम से रोशनी मिलती है,जिससे वह अपने जीवन के सम्पूर्ण लक्ष्य तक पहुँच सकता है। अतः हमें इसके प्रति सदैव सचेष्ट रहना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक एवं श्री नारी उत्थान सेवा समिति की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि जिले की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन कर रही है। खेल,शिक्षा तथा प्रशासनिक सेवाओं में अपना नाम दर्ज करवा रहीं है। उन्हांेंने कहा कि इन प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए अब तक जिले में चार सम्मान समारोह आयोजित करके 1125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। उन्होंने ने कहा कि प्रतिभा के सम्मान से अन्य को प्रेरणा मिलती है और नौनिहालों को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। अतः हर वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है।