विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श से लाभान्वित हुए रोगी

बीकानेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारक सावित्रीबाई फूले की 188 वीं जयंती पर गुरुवार को माली (सैनी समाज) भवन में शिवराज डेन्टल क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता तंवर, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसिका पोपली, डॉ. जैसनाथ जाखड़, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील तंवर, आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ डॉ. गिरीश तंवर, एम. डी. मेडिसन डॉ. मनोज कुमार माली ने अपनी सेवाऐं देकर बड़ी संख्या में पहुंचे रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। सुबह 10 बजे शुरु हुआ शिविर दोपहर 2 बजे तक अनवरत जारी रहा, जहां बच्चे, बड़े और बुजुर्ग जांच के साथ परामर्श लेते रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी मूलचन्द गहलोत, कैलाश गहलोत, सांगीलाल गहलोत, निर्मल गहलोत, नवदीप गहलोत, राजकुमार खडग़ावत, विजय गहलोत, महेन्द्र देवड़ा, विष्णु गहलोत,आसूराम कच्छावा, दुष्यन्त पंवार सहित गणमान्यजनों ने शिविर में सहयोग देकर सफल संचालन किया। समाज के गणमान्यजनों ने शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का आभार माना।(PB)