जयपुर। चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ व मुस्लम विकास मंच राजस्थान की सहभागिता में जयपुर की सरजमीं पर शनिवार को जवाहर कला केंन्द्र के रंगायन सभागार में राजस्थान प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाली करीब 35 जनों को विभिन्न श्रेणियों से नवाजा जाएगा।

इनमें से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच जनों को लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से, समारोह में साहित्य,पत्रकारिता,समाज सेवा, शिक्षा, कला, चिकित्सा, फैशन व अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Mahila Grih Udhog
मुस्लिम विकास मंच राजस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ शेख, संस्थापक अंजुम बेग और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अलपसंख्यक मामलात मंत्री जनाब सालेह मोहम्मद, आदर्शनगर विधायक जनाब रफीक खान, किशनपोल बाजार विधायक जनाब अमीन, कागजी, जाट महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राधेराम गोधरा, रिटायर्ड आईपीएस जनाब लियाकत अली सहित कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। इस मौके पर मशहूर सिंगर रहमान हरफनमौला सूफीयाना कलामों को पेश करेंगे। इस मौके पर मुस्लिम मेधावी छात्राओं को 10वीं 12वीं कक्ष में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया जाएगा।