बीकानेर। आठवां सरला देवी महिला सम्मान समारोह स्थानीय नरेन्द्रसिंह ऑडिटॉरियम में सम्पन्न हुआ । समारोह में अतिथियों ने श्रीमती सरला देवी के चित्र पर पुष्पांजली करते हुए उन्हें स्मरण किया । अध्यक्षता कर रही पूर्व सांसद जमुना बारुपाल ने कहा कि श्रीमती सरला देवी एक नाम नहीं एक मिशन था जो निस्वार्थ भाव से जयपुर में अपने यहां आने वालों की सेवा किया करती थी ।

मुख्य अतिथि गंगासिंह विश्वविध्यालय के कुल सचिवए कवि.कथाकारए मोटीवेशनल गुरु मनोजकुमार शर्मा आइ.ए.एस. ने कहा समाज सेविका श्रीमती सरला देवी सहृदयी एक नेकदिल तपस्वी महिला थी । सरला देवी ने भवानी भाई के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आमजन का काम किया है ।

दुनिया में उनका नाम अमर है । विशिष्ठ अतिथि पी.बी.एम. अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ.सीताराम गोठवाल ने कहा कि समाजसेविका श्रीमती सरला देवी भवानी भाई की पत्नी थी सकारात्मक उर्जा से भरी जीवंतता की प्रतिमूर्ति भी थी । संस्थान के संयोजक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि इस संगठन ने भिन्न.भिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली अब तक 40 सेवाभावी विभूतियों को सरला देवी सम्मान अर्पित किया है । सेवानिवृत जनसम्पर्क अधिकारी किसनकुमार व्यास आजाद अरविन्द डॉ.सीताराम गोठवाल. सुरेन्द्रकुमार शर्मा. चन्द्रप्रकाश गहलोत ने भी अपने संस्मरण साझा किए ।


शहर की पांच महिला विभूतियों को सरला देवी सम्मान अर्पित किया गया । पांचों विभूतियों के बारे में कवि.कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती संतोष कच्छावा जिन्होंने सरकारी सेवा के पश्चात ग्रामीण इलाकों में रहकर महिलाओं एवं बच्चियों को सिलाई में दक्ष किया । चिकित्सा के क्षेत्र में सम्भाग के बडे राजकीय चिकित्सालय पी बी एम से सम्बद्ध सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में युवा प्रोफेसरए प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कोचरए साहित्य के क्षेत्र में साहित्यकार डॉ.र्रेणुका व्यास नीलम जिन्होंने डॉ.शशिप्रभा शास्त्री के कथा साहित्य में नारी.विमर्श पर शोध किया । इन्हें 1986 में श्रेष्ठ गाइड के रुप में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । इनका काव्य संग्रह ष्उडने को तैयार मन. अभी हाल ही में लोकार्पित हुआ है । उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डॉ.समीक्षा व्यास जो एन एस यू में हिन्दी की व्याख्याता है । बुनियादी तालीम के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली रुकैया बानो को आठवां सरला देवी सम्मान अर्पित किया गया । सभी विभूतियों को मालाए शॉल एवं सम्मान.पत्र अर्पित किए गए ।


डॉ.मुरारी शर्मा, रामलाल मेघवाल, गोपाल पुरोहित, मास्टर कुशलाराम, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, आत्माराम भाटी, रामदेव मेघवाल, चन्द्रशेखर जोशी, राजाराम स्वर्णकार, एन.डींगा., डॉ.एम.एल.व्यास, नागेश्वर जोशी, जन्मेजय व्यास, अनौपचन्द टॉकए चन्द्रशेखर आचार्य, हनुमान कच्छावा, डॉ.अजय जोशी, गिरिराज पारीक, प्रेमरतन जोशी, सत्यनारायण शर्मा, गुलाम मुस्तफा, दिनेश व्यासए मुनीन्द्र अग्निहोत्री, सुरेश मोदी, शशांकशेखर जोशी, नितिन वत्सत, अनुमघा जोशी, श्यामा हर्ष ने अतिथियों एवं सम्मानित होने वाली विभूतियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन कवि.कथाकार, पत्रकार हरीश बी. शर्मा ने किया ।