बीकानेर। पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वावधान में अगले माह ११ नवंबर से १५ नवंबर तक ५१ कुण्डात्मक श्रीराम जानकी महायज्ञ एवं श्री शंकराचार्य तंत्र साधना में निर्दिष्ट श्री सूक्त साधना के प्रथम मंत्र हिरण्यवर्णां मंत्र का सवालाख मंत्र जाप, राज राजेश्वरी भगवती का बीजात्मक मंत्र ऐं हीं्र क्लीं का सवा करोड मंत्रात्मक पुरश्चरण प्रयोग तथा शिव पंचाक्षर जाप का ११ लाख बार जाप संत महात्माओं के सान्निध्य में एवं पंडित राजेंद्र किराडू के निर्देशन में व पंडित मुरलीधर पुरोहित व पंडित उमेश किराडू के आचार्यत्व में संपन्न किया जाएगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामेश्वर किराडू, श्रीलाल किराडू ने बताया कि यज्ञ में अनेक संत महात्मा एवं वैदिक विद्वान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेेक्ष्य में गुरुवार को स्थानीय नयाशहर स्थित एमएम ग्राउण्ड में आयोजन के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। श्री करपात्री संस्कृत विद्यालय के अधिष्ठाता श्री श्रीधरजी महाराज के कर कमलों से भूमिपूजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण पुरोहित, शिवकुमार व्यास, सुरेश किराडू, श्याम व्यास आदि अनेक गणमान्य जन शामिल हुए।(PB)