प्रौढ़ शिक्षा, पत्राकारिता एवं पर्यावरण चेतना क्षेत्रा के सुनहरे हस्ताक्षर और गांधीवादी विचारधारा के प्रखर समर्थक स्मृतिशेष शुभू पटवा के असामयिक निधन पर बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर परिवार की ओर से आज 12 अक्टुबर, 2018 को स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान परिवार के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अनुदेशकों एवं शहर भर से दिवंगत शुभू पटवा के चाहने वालों ने पुष्पांजलि के माध्यम से श्रीपटवा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में समिति व संस्थान परिवार की ओर से डॉ. श्रीलाल मोहता ने स्मृति शेष पटवा को भावांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बहुआयामी पक्षों पर पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि पटवा का जीवन दृढ़ विचार शक्ति और किसी भी परिस्थिति में सत्य से समझौता नहीं करने का जीवंत उदाहरण था। डॉ.मोहता ने बताया कि पटवा ने जहां सत्य-विचार, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका, सप्ताहंत, जैन भारती और काल का सच,आदि पत्र-पत्रिकाओं में अपनी पत्रकारिता कौशल से छाप छोड़ी, वहीं 4 दशक से भी अधिक समय तक प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति परिवार सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ उल्लेखनीय कार्य किया। ओजस्वी उद्बोधक पटवा ने भीनासर के गोचर संरक्षण आंदोलन से उन्होंने अपने आप को एक झुझारू पर्यावरणविद के रूप में स्थापित किया। स्वच्छता एवं परिश्रम के लिए निरंतर क्रियाशील रहने वाले श्रीपटवा ने अपना पूरा जीवन गांधीवादी विचारधारा से जीया।
समिति के मानद सचिव डॉ. ओम कुवेरा ने कहा कि श्रीपटवा उन गीने-चुने पत्राकारों में से थे जिन्होंने पत्रकारिता को किसी प्रकार के पेशे की तरह नहीं बल्कि एक मिशन की तरह अपनाया था और इस सोच पर वे जीवन भर अडिग भी रहे।
इस क्रम में डॉ. मोहम्मद साबिर, श्रीमती सुशीला ओझा, डॉ. विभा बंसल, पी.आर. जोशी, डॉ. केदार शर्मा, श्री अविनाश भार्गव , श्रीमती कमला कोचर, श्रीमती उषा मोहता,  रामलाल सोनी, डॉ. जैन जेठमल मरोटी, डॉ. ब्रजरतन जोशी, आनंद पुरोहित,उमाशंकर आचार्य, राजकुमार शर्मा, तलत रियाज, विनोद शर्मा, महेश उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण चूरा आदि सहित उपस्थित महानुभावों ने  स्मृतिशेष पटवा के साथ गुजारे लम्हों से उनके व्यक्तित्व के विविध प्रेरणादायी पक्षों को उजागर करते हुए भावाभिव्यक्तियां दीं।
इस श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान परिवार के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अनुदेशकों एवं शहर भर से दिवंगत शुभू पटवा के चाहने वालों ने पुष्पांजलि के माध्यम से श्रीपटवा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंत में सभी उपस्थित महानुभावों द्वारा दो-मिनट का मौन रखकर दिवंगत श्रीपटवा की आत्मा की शांति व मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। (PB)