Sikh Light Infantry - Indian Army

द्वितीय विश्‍व युद्ध के 75 साल पूरे

OmExpress News / New Delhi / रूस की राजधानी मॉस्‍को में 24 जून को विक्‍ट्री डे परेड का आयोजन होगा। इस परेड में भारत से 75 सैनिकों का एक दल भी मार्च करता हुआ नजर आएगा। इस दल में तीनों सेनाओं भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और वायुसेना के सैनिक शामिल होंगे। (Sikh Light Infantry)

विक्‍ट्री डे परेड का आयोजन द्वितीय विश्‍व युद्ध के 75 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सेना की तरफ से पिछले दिनों इसकी पुष्टि की गई थी।

Dr LC Baid Children Hospital

सिख लाइट इनफेंट्री लेगी हिस्‍सा

सेना की ओर से बताया गया है कि तीनों सेनाओं वाले सिख लाइट इनफेंट्री रेजीमेंट के कर्नल रैंक के ऑफिसर इस दल का नेतृत्‍व करते हुए नजर आएंगे। सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर में सिख लाइट इनफेंट्री की तरफ से जो बहादुरी दिखाई गई थी, उसकी मिसाल आज तक दी जाती है। इस रेजीमेंट को चार युद्ध सम्‍मान और दो मिलिट्री क्रॉस हासिल हुए हैं।

इसके अलावा कुछ और वीरता पुरस्‍कार इसके नाम पर हैं। कोविड-19 को देखते हुए सेनाओं की तरफ से हर तरह के युद्ध अभ्‍यास और हर प्रकार के दौरे को निरस्‍त कर दिया गया था। बताया ज रहा है कि अगले माह से इसकी शुरुआत हो सकती है।

2015 में ग्रेनेडियर रेजीमेंट ने किया था सेना का नेतृत्‍व

साल 2015 में पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस विक्‍ट्री डे परेड में शामिल होने के लिए रूस पहुंचे थे। उस समय भी 75 सदस्‍यों वाले दल ने हिस्‍सा लिया था और तब ग्रेनेडियर रेजीमेंट ने सेना का नेतृत्‍व किया था। रूस, भारत का सबसे महत्‍वूपर्ण रणनीतिक साझीदार है।

Basic English School Bikaner

रूस ने पिछले दिनों लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत-चीन के बीच जारी तनाव को खत्‍म करने के लिए नई दिल्‍ली की तरफ से की जा रही कोशिशों को सराहा है। विक्‍ट्री डे परेड का आयोजन मॉस्‍को के रेड स्‍क्‍वॉयर पर किया जाता है। रूस ने अपने दो करोड़ लोगों को सेकेंड वल्‍र्ड वॉर में गंवा दिया था।