प्रो. नाग की स्मृति में होगी व्याख्यानामाला, कुलपति प्रो. शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. के. एन. नाग की स्मृति में प्रथम व्याख्यानमाला का आयोजन होगा।
कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने मंगलवार को कुलपति सचिवालय में आयोजित बैठक में इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर प्रो. नाग की स्मृति में व्याख्यानमाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस श्रृंखला में पहली व्याख्यानमाला गुरुवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम परिसर में प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होगी। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एस. एस आचार्य होंगे। उन्होंने समारोह के लिए गठित कमेटियों के कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक इकाई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। समारोह संयोजक तथा छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे। समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Mahila Grih Udhog
दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में
कुलपति प्रो. शर्मा ने विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को दोपहर 1 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में होगा। समारोह में छह सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान स्नातक की 678, स्नातकोत्तर की 18 तथा विद्या वाचस्पति की 5 सहित कुल 701 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। कुलपति ने दीक्षांत समारोह से संबंधित कार्य पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि परिसर की साफ-सफाई, सज्जा, बैठक, सुरक्षा एवं चिकित्सक दल की नियुक्ति, प्रवेश, निकासी, आमंत्रण पत्र वितरण सहित प्रत्येक छोटी-छोटी व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।

पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। प्रात: 7:30 बजे ध्वजारोहण होगा। केन्द्रीय विद्यालय, आइएबीएम, कृषि तथा गृह विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थी सम्मानित होंगे। कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास 14 अगस्त को होगा। इसके लिए कमेटियों का गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा।

gyan vidhi PG college

बैठक में वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ए. के. शर्मा, डॉ. आर. एस. यादव, डॉ. रामधन जाट, डॉ. आई. पी. सिंह, डॉ. एन. के. शर्मा, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र, इंजी. विपिन लढ्ढा, जे. के. गौड़, डॉ. पी. एस. शेखावत, डॉ. विजय शंकर आचार्य, सम्पदा अधिकारी पी. एम मित्तल आदि मौजूद थे।

garden city bikaner