बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में कमोडिटी डेरिवेटिव्स के संबंध में जागरुकता आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स-आइपीएफ) के तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत एमसीएक्स के वरिष्ठ प्रबंधक विनीत कलर एवं सहायक उपाध्यक्ष श्रीकांत कौडिज्य ने की।

इस दौरान प्रतिभागियों को कमोडिटी बाजार एवं डेरिवेटिव्स, मार्केट विस्तार, डेरिवेटिव्स एक्सचेंज के काम करने, इसकी सरंचना, स्केलिंग, जोखिम प्रबंधन, विकल्प, भावी सौदे, समाशोधन एवं निपटान, वितरण और अभिनव उत्पादों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. शर्मा ने कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने मधु, श्वेत और हरी क्रांति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, निदेशक (अनुसंधान) प्रो. एस. एल. गोदारा, निदेशक (छात्र कल्याण) प्रो. वीर सिंह, डॉ. आर. एस. यादव, डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. पी. एस. शेखावत आदि मौजूद रहे।

OmExpress News