बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल (बोम) की 102वीं विशेष बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली डिग्रियों एवं स्वर्णपदकों का अनुमोदन किया गया। प्रबंध मंडल ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रदत्त किए गए सातवें वेतनमान को स्वीकृति दी तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 78.88 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।


बैठक में हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार, प्रो. राजीव जैन, डॉ. एच. एस. शर्मा, डॉ. बजरंग लाल ककरालिया, डॉ. रामकेवल सिंह, प्रगतिशील किसान अशोक चौधरी, कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा सहित बोम के सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व एकेडमिक काउंसिल की 53वीं विशेष बैठक कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली डिग्रियों की अनुशंसा की गई। बैठक में डॉ. नवरत्न पंवार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Laxminath Papad Bikaner
दीक्षांत समारोह शुक्रवार को
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का सोलहवां दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को मध्याह्न 1 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 701 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री श्री लालचंद कटारिया तथा अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जलउपयोगिता विभाग राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी होंगे। दीक्षांत अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य प्रो. ए. के. श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे तथा ज्ञान एवं नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के संस्थापक पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे।

दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक की 678, स्नातकोतर की 18 तथा विद्यावाचस्पति की पांच उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वहीं पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति पदक तथा दो विद्यार्थियों को चैधरी चरण सिंह प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने बताया कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के कन्या छात्रावास का लोकार्पण 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे कृषि मंत्री श्री लाल चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, हनुमानगढ़ विधायक श्री विनोद कुमार एवं कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा द्वारा किया जाएगा।

synthesis institute