बीकानेर। स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत की स्मृति में नव निर्मित श्री हीरेष्वर द्वादष महादेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठिा महोत्सव प्रारम्भ हुआ। धार्मिक वातावरण में महोत्सव के आयोजन शुरू हुए, सभी अनुष्ठान पण्डित श्री राजेन्द्र किराडू जी किराडू के आचार्यत्व में पण्डित श्री मुरलीधर एंव पण्डित श्री उमेश जी के साथ 21 वैदिक पण्डितों द्वारा सम्पन्न किया गया। अनुष्ठान में यजमान के रूप में गहलोत परिवार के श्री विष्णुदत गहलोत, श्री गोपाल गहलोत, श्री बंशी गहलोत, श्री किशन गहलोत, श्री माणक गहलोत, श्री ओम गहलोत, श्री सुखदेव गहलोत, श्री रोहित गहलोत, श्री निरज गहलोत एंव श्री भुवनेश जी सपत्नी शामिल हो यज्ञ में आहुतियां अर्पित की।


पूरे दिन अनुष्ठानों में प्रायश्चितकर्म, दशविध स्नान , मण्डप प्रवेश, गणेशाादि पूजन, अग्नि स्थापना-यज्ञ आरम्भ एंव मूर्तियों का जलाधिवास हुआ, जिसमें सैंकडों जन शामिल रहे। पूरे अनुष्ठान के बाद सभी स्थापित होने वाली मूर्तियों का जलाधिवास किया गया जिसमें भगवान गणेश, मां दुर्गा, हनुमान जी, भैरवनाथ, द्वादश ज्योतिलिंग आदि।
आज देवार्चना यज्ञ का प्रारम्भ हुआ। दिनांक 22 अगस्त को नित्यार्चन यज्ञ, कलश यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कार्यक्रम होगा। 23 अगस्त को यज्ञ द्वारा पूर्णाहुति दी जायेगी। 22 अगस्त को होने वाली कलश यात्रा ब्रह्म सागर मंदिर, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे से रवाना होगी।(PB)