बीकानेर। संत श्री पीपा जी महाराज की 695 वीं जयंती के मौके पर स्व.विशाल सोलंकी व प्रथम कच्छावा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन की ओर से आयोजित छठे रक्तदान शिविर में समाज के 107 लोगों ने रक्तदान किया। संगठन के आशीष सिंह सोलंकी ने बताया कि पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने रक्तदान कार्य को प्रेरक कार्य बताते हुए रक्तदाताओं की सराहना की। वहीं इस मौके पर महामंडलेश्वर सरजूदास महात्यागी महाराज, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, जेठानंद व्यास तथा गोपाल गहलेात ने भी विचार रखे।

शिविर के दौरान बीकानेर सहित नोखा, नापासर, देशनोक, नागौर और कोलायत समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। शिविर के दौरान पीबीएम अस्पताल के डॉ.विकास कालरा, डॉ.कुलदीप मेहरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। समापन पर अध्यक्ष अशोक सोलंकी ने आभार जताया। वहीं उदयपुर के सरल ब्लड बैंक भूपालपुरा में युवा संगठन की ओर से युवाओं ने रक्तदान किया।