बीकानेर। विश्व जनसँख्या दिवस को स्वास्थ्य विभाग समारोह पूर्वक मनाएगा।  जिला व खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेले व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रात: साढ़े 10 बजे एसडीएम जिला अस्पताल अस्पताल में जिला स्तरीय व खण्ड बीकानेर स्तरीय सामूहिक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि सर्वाधिक महिला व पुरुष नसबंदी करवाकर सीमित व सुखी परिवार का आधार रखने वाले सम्मानित होंगे और परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों का प्रचार-प्रसार होगा।

सीमित परिवार की अवधारणा को बल देने और कार्मिकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए विश्व जनसँख्या दिवस को प्रतिवर्ष की भांति जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की उपस्थिति में पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. राधेश्याम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसँख्या दिवस की थीम है “एक सार्थक कल की शुरुआत, परिवार नियोजन के साथ ” क्योंकि किसी परिवार के जीवन की गुणवत्ता पर परिवार के आकार और बच्चों के बीच अन्तराल की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस साल अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली जैसे नए और अधिक कारगर परिवार कल्याण साधनों को बड़े बदलावों के रूप में अपनाया जा रहा है।