बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (जयपुर सर्किल) विजय रंजन ने सोमवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा का तथा पी.बी.एम. अस्पताल ई बैंक कॉनर का शुभारंभ किया। बैंक की शाखा के उद्घाटन के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्य प्रबंधक विजय रंजन ने कहा कि स्टेट बैंक हिन्दुस्तान ही नहीं विश्व के प्रमुख बैंकों में प्रतिष्ठा हासिल की है। भारत में 44 करोड़ लोग बैंक से जुड़े हुए है।

arham-english-academy

देश की प्रमुख शहरों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी शाखाएं, उप शाखाएं व मिनी काउंटर और एटीएम लगे हुए है। इनके माध्यम से प्रतिपल ग्राहकों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक ने ग्राहकों की सेवा को त्वरित बनाने व बैंकों को पेपर लैस बनाने के लिए ÓÓयोनोÓÓ एप्प लांच किया है। इस एप्प के माध्यम से बैंक खाता खोलने, राशि का हस्तान्तरण करने, विभिन्न तरह के ऋण लेने सहित विविध कार्य किए जा सकेंगे। इसके अलावा इंटरनेट व ई बैंकिंग को बैंक बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने ग्राहकों से कहा कि वे बैंक की सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अधिकाधिक उठावें। शिक्षित वर्ग ई बैंक के कार्य को बढ़ावा देने में सहभागी बनें। उन्होंने का कि बैंक ने सौर उर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन, ग्रीन बैंकिंग के तहत वृक्षारोपण के साथ कई सामाजिक सरोकार के कार्य कर रही है। भारत सरकार व केन्द्रीय सरकार की महती योजनाओं के लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने और बीमा आदि की सुविधा सुलभ करवा रहे है। हाल ही में पुलवामा में शहीदों के आश्रितों को जिनकी बीमा करवाई हुई थीं बैंक ने त्वरित भुगतान किया। उन्होंने बताया बैंकों के पुराने व खराब एटीएम और पास बुक प्रविष्टि मशीन को ठीक करवाने, उन्हें बदलवाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक विपन गुप्ता व सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल,पी.बी.एम.अस्पताल शाखा के मुख्य प्रबंधक पुरुषोत्तम फ्लोड़, ग्राहक मूल्य संवर्द्धक विंग के प्रबंधक किशोर कुमार, सम्पर्क अधिकारी के.एन.शर्मा व नई शाखा के प्रबंधक रविन्द्र मीणा व सहायक इन्द्रजीत धवल सहित अनेक बैंक अधिकारी, कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे।