छात्रसंघ चुनाव 2017 : महाविद्यालयों में निर्विरोध निर्वाचित हुए छात्र नेता

बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय में सोनवीर सिंह सियाणा का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

छात्रसंघ चुनाव में बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज में चुनाव बुधवार को ही सम्पन्न हो गये जिसमें अध्यक्ष सोनवीर सिंह सियाणा का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुआ। अध्यक्ष पद पर सोनवीर सिंह सियाणा, उपाध्यक्ष पद पर तुषार कोठारी, महासचिव पद पर अजय शर्मा तथा संयुक्त सचिव के पद पर अनवर अली निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचन

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुऐ। नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। चुनाव अधिकारी डॉ. सीताराम ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्र वापसी का समय बीतने के बाद दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन करवा दिया गया। महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर जयदीप बिश्नोई तथा उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार बिश्नोई को निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अघिकारी डॉ. सीताराम द्वारा दोनों पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र जारी किये गये व प्राचार्य द्वारा दोनों पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र देकर शपथ दिलवाई गई। शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्राचार्य ने सभी छात्रों को धन्यवाद व स्टाफ को साधुवाद दिया।

कीन महाविद्यालय में रामदेव बने अध्यक्ष

बीकानेर। कीन कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में रामदेव तरड़ को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। कॉलेज की प्राचार्य अनुपमा चौधरी ने बताया कि कॉलेज में चुनाव का शांत वातावरण में रामदेव तरड़ ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा था लेकिन उनके सामने किसी भी छात्र ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

ऐसे में चुनाव तिथि से पहले ही उसे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई और कार्यालय का उद्घाटन किया।

स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के दो महाविद्यालयों में निर्विरोध चुनाव

स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में कृषि महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए 64 विद्यार्थियों ने नामांकन फार्म भरा। गुरुवार को नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव प्रक्रिया 28 अगस्त को सुबह 8 से 1 बजे तक सम्पन्न होगी।

विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान महाविद्यालय में प्रत्येक कक्षा से एक एक ही फार्म जमा किया गया । इसी प्रकार कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में भी प्रत्येक कक्षा से एक एक प्रत्याशी ने फार्म जमा किया। इस प्रकार इन दोनों महाविद्यालयों में निर्विरोध चुनाव की स्थिति बनी। पीआरओ डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष न होकर कक्षा प्रतिनिधि के माध्यम से होते हैं। सबसे पहले प्रत्येक कक्षा में कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव मतों के आधार पर होता है। इसके बाद प्रत्येक कक्षा से चुने गए प्रतिनिधि महाविद्यालय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं और इन्हीं प्रतिनिधियों में से प्रत्येक महाविद्यालय के चुने गए प्रतिनिधि केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते है।

जैन गर्ल्स कॉलेज सुमन कडेल निर्विरोध अध्यक्ष घोषित

बीकानेर के जैन गर्ल्स कॉलेज के इतिहास में पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुई।