कांठमाण्डौ (नेपाल) सुल्तान ऑफ ओमन राष्ट्र के विश्वास पत्र एवं अल बादी ट्रेडिग, आयल एण्ड गैस प्रोडक्शन एल एल सी के चैयरमेन अब्दुला कामसी अली बादी के आमन्त्रण पर सुल्तान ऑफ ओमन सरकार एवं नेपाल सरकार के बहुआयामी सम्बन्धों को बढाने के उद्देश्य से पेट्रोलियम प्रोडेक्ट से सम्बन्धित चर्चा करने कार्ययोजना को मूर्त रूप देने, कार्य निष्पादन के लिए नेपाल सरकार के प्रथम व वर्तमान उपराष्ट्रति के विशिष्ट सलाहकार एवं बैंक ऑफ ईग्लेड गर्वनर के प्रत्यासी महावीर टोरडी सुल्तान ऑॅफ ओमन की राजधानी मस्कट की यात्रा पर जायेगें, अल बादी ट्रेडिग एण्ड आयल, गैस प्र्रोडक्शन एल एल सी के चैयरमेन अब्दुला कामसी अली बादी ने टोरडी को आमंत्रित करते हुए बताया कि चैयरमेन की और से एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अलवादी ग्रुप की और से हमें खुशी है और गर्व है।

टोरडी को आमंत्रित करने मैं सुल्तान ऑफ ओमन की यात्रा के लिए चैयरमेन शेख अलबिन अब्दुला अलबदी के साथ हैडक्वाटर साहम में प्रेटोलियम प्रोडेक्ट से सम्बन्धित व्यापारीक चर्चा नेपाल राष्ट्र की प्रगति अर्थव्यवस्था पर होगी यात्रा के संयोजक डा. निर्मल जैन चैयरमेन जैन ग्रुप ने बताया कि सुल्तान ऑफ ओमन का प्रस्ताव नेपाल सरकार को कू्रड ऑयल, समुद्र से निकाला हुआ एवं रिफाइनरी वाला कच्चा आयल का प्रस्ताव नेपाल राष्ट्र के लिए चर्चा करते हुए प्रस्ताव पत्र देंगे आमंत्रण पर टोरडी ने कहा कि सउदी अरब, इरान, मस्कट, भारत में क्रुड आयल का व्यापार 42 प्रतिशत है। 58 प्रतिशत व्यापार अन्य राष्ट्रों से हो रहा है।

टोरडी को आमंत्रित करने वाला माननीय व्यक्ति सुल्तान ऑफ ओमन राष्ट्र में टोप 10 में प्रथम व्यक्ति के रूप में सेदेश प्राप्त हुआ है। नेपाल सरकार को प्रस्ताव पत्र उप प्रधानमंत्री ओपेन्द्र यादव के माध्यम से नेपाल के प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जायेगा। नेपाल सरकार के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन ने कहा कि टोरडी को अन्य राष्ट्रो में नेपाल की अर्थव्यवस्था, विकास में योगदान के लिए आमंत्रित करना नेपाल राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।

टोरडी के अथक प्रयास से नेपाल तीव्र गति से विकास की ओर बढेगा। सुल्तान आफ ओमन के 1000 महननीय व्यक्ति एयरपोर्ट पर टोरडी का पारम्पारिक स्वागत करेगें, राजकीय पूरा प्र्रोटोकाल अगवानी करेगा।