Captain Amrinder Singh

OmExpress News / New Delhi / पंजाब सरकार राज्य में जल्दी ही एक टास्क फोर्स बनाएगी। ये टास्क फोर्स चय करेगी कि लॉकडाउन के बाद कैसे राज्य में जनजीवन को पटरी पर लाया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन से बाहर निकलने के तरीके खोजने के लिए टास्क फोर्स का गठन जल्दी ही कर दिया जाएगा। बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है।

पंजाब की सरकार ने बुधवार सुबह 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भ ऐलान किया था। हालांकि बाद में ये आदेश वापस ले लिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 91 मामले आ चुके हैं। राज्य में सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है और चार लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं।

Jeevan Raksha Hospital

देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या पांच हजार के पार हो चुकी है। अब तक देश में इसके 5194 केस सामने आ चुके हैं। वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इलाज के बाद 401 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक इस वायरस के 1018 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक 576 और तमिलनाडु में 690 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

Syhthesis North India

कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बना हुआ है। दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 14 लाख, 46 हजार हो गई है। वहीं अब तक 83 हजार से ज्यादा लोगों की जान ये वायरस ले चुका है। 10 लाख, 55 हजार लोगों का इलाज चल रहा है, वहीं तीन लाख लोग अब तक इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। इटली, स्पेन, अमेरिका के बाद अब फ्रांस में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 10000 के पार हो गई है।