बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम मंगलवार को जिले के छत्तरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान 2 डीपीएम के रहीम खां पुत्र इमामू खां ने जिला कलक्टर को आवेदन देकर बताया कि वर्ष-2010 में विद्युत कनेक्शन सामान्य हेतू आवेदन किया था जिसमें ट्रांसफार्मर लगाके मेरे यहां कृषि कनेक्शन होना था इसके बाद 19 अप्रेल 2018 को 24 हजार 400 रूपए जमा करा दिए मगर आज (मंगलवार-15 जनवरी) तक मेरा कृषि कनेक्शन सामान्य नहीं हुआ है।

जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित अभियंता तथा उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि रहीम खां के यहां आज ही विद्युत कनेक्शन हो जाए। जिला कलक्टर के निर्देश पर रहीम खां के यहां ट्रांसफार्मर लगा और कनेक्शन बुधवार सुबह 11 बजे हो गया। रहीम खां कनेक्शन होने से बेहद खुश है।(PB)