Marunayak chowk me thamb pujan
बीकानेर। मरूनायक चौक के अंदर रियासीत कालीन परंपराओं के चलते थम पूजन का कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे विधी विधान से शुरू हुआ ।पंडित जी के द्वारा विधी विधान व मंत्रोच्चार करते हुए थम पूजन किया गया । थम पूजन का उद्देश्य यह है कि भगवान मरूनायक से ये प्रार्थना करते है कि होली का त्यौहार सुख शांति से निकले और बीकानेर में आपसी भाईचारा है वो हमेशा ऐसे ही बना रहे इसी कामना के साथ ये थम पूजन किया जाता है ।

kishan sweets

थम पूजन होते ही बीकानेर में होली के कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाती है। थम पूजन कार्यक्रम में घनश्याम लखाणी, बालमुकुंद करनाणी, गोपाल कृष्ण मोहता, बबला महाराज, राजेश कुमार देराश्री (मुन्ना भा), रामजी काका, बाबु काका पप्पु सेवग, गणेश, गौरव, मोहित, सीताराम जी जोशी, बृजरतन गज्जाणी, सुन्दरलाल जी, मनोज आदि उपस्थित थे।