युवा हुनर के धनी, नरसी एसोसिएट्स के डायनामिक प्रबंध निदेशक श्री नरसी कुलरिया आज इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री के साथ-साथ इटरनेशनल इंटीरियर इंडस्ट्री के भारतीय प्रवक्ता के रूप में लोकप्रियता के साथ विश्व पटल पर अंकित हो रहे हैं। टं्रकी इंटीरियर फिट आउट बिजनेस के मार्केट लीटर, श्री नरसी कुलरिया इंडियन इटीरियर इंडस्ट्री के आइकॉन के रूप में राष्ट पटल पर लोकप्रिय सितारे के रूप में उभरे हैं। इंटीरियर इंडस्ट्री में ग्लोबल क्रांति का जो दौर चला है, मेक इन इंडिया का नारा तो आज लगा है, पर सके प्रतिनिधि के रूप में श्री नरसी कुलरिया मेक इन इंडिया के मेक मैन के यप में इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री का एक दशक पूर्व से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। हुनर के धनी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा श्री नरसी कुलरिया के गंभीर चिंतन को हम यहां श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर समूची इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री के सामने रख रहे हैं।

25445916_1122033297930397_3813636479885245921_n
अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले प्रवासी सुथार समाज के इंडियन इंटीरियर आइडल, टं्रकी इंटीरियर फिट आउट बिजनेस के मार्केट लीडर नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., नरसी कुलरिया के साथ-साथ नरसी समूह के जनक श्री नरसी कुलरिया ने आराध्यदेव विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर देश दुनिया में रह रहे प्रवासी सुथार समाज सहित छत्तीस कौम के राजस्थानी प्रवासी समाज को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वर्तमान के ग्लोबल युग पर अपने सटीक विचार रखते हुए आह्वान किया है कि इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री को मेक इन इंडिया से जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी जाए और यही समय की मांग है। आज हमारा देश विश्व के ग्लोबल युग में विकास की नई करवट ले रहा है। आधुनिक भारत का सपना साकार करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी का निर्माण, मेट्रो प्रोजेक्टस के साथ-साथ समूचे देश में सड़कों का जाल बिछाने का संकल्प लिया गया है। इस क्रम में नरसी कुलरिया मेक इन इंडिया के सपने को सार्थक करते हुए वल्र्ड लेबल फर्नीचर मैन्युफैचरिंग यूनिट वाशी, नवी मुंबई में स्थापित की जा रही है। साथ ही साथ आधुनिकता के इस महान यात्रा में इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री भी अपनी बराबरी की भागीदारी निभाते हुए विकास के इस दौर को नया लुक दे रही है। इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री आने वाले समय में ग्लोबल युग की क्रांति बनते हुए मेक इन इंडिया का न किवल हिस्सा बनेगी, बल्कि मेक इन इंडिया को एक नई ताकत देने में इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री की सहभागिता पूरा विश्व देखेगा। हम राजनीति से ऊपर उठते हुए राष्ट्र हित में राष्ट्र विकास का मार्ग प्रशस्त करने में विश्वास रखते हैं। हम सबको मिलकर इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री के माध्यम से विकास की गंगा बहाने में अपनी सहभागिता समर्पित करें। संकल्पों के धनी युवा श्री नरसी कुलरिया का कहना है कि हम सब सपने देंखे व सपनों को साकार करने के लिए कमर कस कार्य क्षेत्र में कूद पड़ें, सफलता हमारी बाट जो रही है व देश के नवनिर्माण में हम भी भागीदार बनें। इंडियन इंटीरियर इंडस्ट्री के माध्यम से सुथार समाज मेक इन इण्डिया मिशन को कामयाब कर सकता है। कुलरिया परिवार के कुल श्रेष्ठ नरसी कुलरिया को समाजसेवा अपने परिवार से विरासत के रूप में वरदान स्वरूप प्राप्त हुई है और इसी वरदान को वे सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ समर्पित किए हुए हैं। कर्मभूमि के साथ-साथ मातृभूमि के प्रति गहरी निष्ठा, साथ ही साथ माता-पिता केप्रति गहरा अध्यात्मिक भाव ने आपके व्यक्तित्व को राज ऋषि के रूप में प्रस्तुत कर दिया है और इसी प्रतिबद्धता को सतत् आगे बढ़ाने में अपकी पहल रंग लाती है। हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर जल संरक्षण के तहत कुलरिया परिवार की ओर से 21 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में मुख्यमंत्री को समर्पित किया गया। यह कुलरिया परिवार की सामाजिक प्रतिबद्धता का साक्ष्य है। सेवा, समर्पण, सद्भाव के रास्तों की ओर आप सदैव अग्रसर रहें व इंडियन आइडल के रूप में इंटरनेशनल आइकॉन की ओर अग्रसर होते हुए आपका हुनर पूरे विश्व पटल पर चमके, यही आराध्य देव भगवान विश्वकर्माजी से हमारी प्रार्थना है।
घटना-दुर्घटना सब विधाता के हाथ में है, लेकिन सेवा और सहायता मानव के हाथों में है। जरुरतमंदों की सेवा व सहायता के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। यह बात समाजसेवी नरसी कुलरिया ने कलक्ट्रेट सभागार में माडिया गांव में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को सहायता राशि प्रदान करते हुए उपस्थितजनों के समक्ष कही। कुलरिया ने कहा कि उन्हें अपने पिता संत दुलाराम कुलरिया से जरुरतमंद लोगों की मदद की सीख मिली है जिसका वे निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को ऐसे समय में जरुरतमंद लोगों की मदद करके सुकून प्राप्त होता है। उन्होंने दिवंगतों के प्रति संवेदना जताई तथा भविष्य में जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
दुर्घटना में पीडि़तों की मदद- गत दिनों नोखा से सुजानगढ़ रोड पर माडिया गांव में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को कुलरिया परिवार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, कुलरिया परिवार के भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया तथा राज्य अनुसूचित आायोग के सदस्य सुरजाराम नायक ने दस मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा 12 घायलों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने दिवंगतों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा कुलरिया परिवार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सहायता को अनुकरणीय बताया। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुरजाराम नायक ने कुलरिया परिवार का आभार जताया तथा कहा कि दु:ख की घड़ी में कुलरिया परिवार द्वारा दिया गया सहयोग सदैव याद रहेगा। इस दौरान नोखा के उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा तथा चंदूराम सुथार भी उपस्थित रहे।