जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। घाटी के अनंतनाग में एक और शोपियां में दो मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों 11 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन गुट का बताया जा रहा है।

सुरक्षा बलों को अनंतनाग और शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि शोपियां की कार्रवाई में हिज्बुल का कमांडर जीनत-उल-इस्लाम भी मारा गया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने बताया कि अनंतनाग के डायलगाम में एक आतंकवादी मारा गया और एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक आतंकवादी स्थानीय था और पुलिस तथा उसके परिवारवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने बताया कि शोपियां में दो मुठभेड़ों में 8 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें कई शीर्ष कमांडर शामिल हैं। द्रागड में मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि शोपियां के द्रागड में लश्कर और हिज्बुल के आतंकवादी मीटिंग कर रहे थे।

सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की। सेना के दो जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। मुस्तैद जवानों ने ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई करके उन्हें रोके रखा। जिसके बाद दोनों ओर से रूक रूक के गोलीबारी शुरू हो गई। दोपहर के बारह बजे तक सुरक्षाबलों ने शोपियां में 11 आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल कर ली है। मुठभेड़ शुरू होते ही पूरे इलाके में हिंसा भड़क गई। इसी बीच स्थानीय युवा सड़क पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। युवाओं ने आतंकियों को भगाने के लिए पत्थरबाजी का सहारा लिया और जमकर देशविरोधी नारेबाजी की।