कंकू छाँटना के साथ दीक्षा महोत्सव पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन

बाड़मेर/धोरीमन्ना  । बाड़मेर की धन्य-धरा पर आगामी 16 से 20 अप्रैल तक श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ दीक्षा महोत्सव समिति, बाड़मेर के बैनरतले होने वाले ऐतिहासिक एवं भव्य पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव की मंगलकारी आमंत्रण पत्रिका का कंकू छांटना एवं विमोचन कार्यक्रम शुक्रवार को आलमनगरी धोरीमन्ना में मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल की पथ-प्रेरिका साध्वीश्री आर्यरक्षिताश्री म.सा. एवं विश्व की प्रथम गोविज्ञानी पीएचडी डॉ. देवरक्षितारी म.सा. आदिठाणा-4 की पावन निश्रा, दीक्षा माहेत्सव समिति के संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल की अध्यक्षता एवं चतुर्विघ संघ की उपस्थिति में विजय मुहुर्त में सम्पन्न हुआ । वहीं इससे पूर्व गुणसागर सूरि साधना भवन, बाड़मेर में मुनिराज आर्यरत्नसागर म.सा. एवं साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म.सा. आदिठाणा की पावन निश्रा में पत्रिका कंकू छांटना से पूर्व मंगल आशीष व वासक्षेप कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुनिराज ने मांगलिक प्रदान करते हुए पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव के मंगलकारी व भव्यतम होने भावना जाहिर की ।

दीक्षा महोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव की पत्रिका का कंकू छांटना व विमोचन अनुष्ठान शुक्रवार को धोरीमन्ना नगरी में साध्वी समुदाय एवं श्रावक-श्राविकाओ ंकी उपस्थिति में विधि-विधान व ढ़ोल-ढ़माकों के साथ सम्पन्न हुआ । पांच दिवसीय महोत्सव 16 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 20 अप्रैल को मुमुक्षु की भगवती दीक्षा के साथ पूर्णाहूत होगा । इन पांच दिनों में दर्जन भर से अधिक धार्मिक एव सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित होंगें । जिसमें बड़ी संख्या में साधु-साध्वी भगवन्तों के साथ-साथ राजस्थान सहित कई राज्यों के हजारों श्रावक-श्राविकाएं भाग लेंगी ।

कार्यक्रम में विश्व की प्रथम गोविज्ञान पीएचडी डॉ. देवरक्षितारी म.सा. ने उपस्थित संघ को संयम पथ की महता बताते हुए कहा कि संयम से श्रेयस्कर इस दुनिया में कुछ नही है । उन्होंनें ने कहा कि संयम राजपथ से बढ़कर कोई पथ नही है । संयम से ही व्यक्ति मुक्ति के परमपद को प्राप्त कर सकता है ।

दीक्षा महोत्सव समिति के संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल ने कहा कि महोत्सव की पत्रिका के कंकू छांटना व विमोचन के साथ ही दीक्षा महोत्सव की विधिवत् शहनाई बज चुकी है जिसमें हम सबको बढ़-चढकर तन-मन-धन से भाग लेते हुए जैनशासन के इस अनुष्ठान को ऐतिहासिक व भव्य-अति-भव्य बनाना है । उन्होंनें उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को पांच दिवसीय महोत्सव में भागीदारी करने का निमंत्रण देने हुए 16 से 20 अप्रैल बाडमेर पधारने का न्यौता दिया ।

gyan vidhi PG college

पत्रिका वितरण प्रमुख वेदमल बोहरा ने बताया कि दीक्षा महोत्सव की पत्रिका के कंकु छांटना व विमोचन के बाद इस पत्रिका का समस्त जैन संघों में निमंत्रण के रूप में वितरण किया जायेगा और सभी जैन-संघों को महोत्सव में पधारने का विनती-भरा आग्रह व अनुनय करेंगें ।

कार्यक्रम को संचालन पत्रकार व प्रखर वक्ता लूणकरण सिंघवीं ने किया और उन्होंनें साध्वी भगवन्तों एवं उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को दीक्षा महोत्सव से जुड़ी आवश्यक जानकारियां देते हुए महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया ।

कार्यक्रम में मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल, संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल, अचलगच्छ संघ, बाड़मेर अध्यक्ष सम्पतराज वड़ेरा, डूंगरमल श्रीश्रीमाल भीखचन्द बोहरा, लूणकरण सिंघवी, वेदमल बोहरा, हनुमानदास बोहरा, सम्पतराज कोटडिय़ा, बच्छराज वड़ेरा, रतनलाल वड़ेरा, पारसमल बोहरा, बाबुलाल श्रीश्रीमाल, शंकरलाल बोहरा, गिरधारीलाल लालन, जगदीश बोहरा, पारसमल बोहरा, दिनेश सिंघवीं, पवन सिंघवीं, रतनलाल लालण, जगदीशचन्द बोहरा, पारसमल बोहरा, मांगीलाल वडेरा गागरिया, गौतम सिंघवीं, मोहनलाल बोहरा, मांगीलाल गोठी, पारसमल बोहरा, मुकेश बोहरा अमन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, केवलचन्द श्रीश्रीमाल, जितेन्द्र श्रीश्रीमाल, भमेराज श्रीश्रीमाल, भरत बोहरा, जेठमल वडेरा, अनिल बोहरा, पवन बोहरा, भैरव जैन, सहित अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सदस्य, महोत्सव समिति के व्यवस्था संयोजक व् सदस्य तथा महिला मण्डल, बालिका मण्डल की बालिकाएं उपस्थित रही ।

arham-english-academy