बीकानेर जिला उद्योग संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी के लोक सभा आम चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को आगे बढाने हेतु विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों को एकजुट कर नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एवं स्थानांतरित हुए मंडल रेल प्रबंधक ए.के.दुबे व एंटी करप्शन ब्यूरो के वेद्प्रकास लखोटिया की संयुक्त अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन कर मतदान पोस्टर का विमोचन किया गया।

semuno institute bikaner

मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता से ही मतदान प्रतिशत बढेगा सभी मतदाताओं का यह मानवीय कर्तव्य बनता है कि उन्हें अपने घर परिवार व समाज में अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदान के संवैधानिक अधिकार के लिए जागृति लानी चाहिए। पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ए.के.दुबे ने बताया कि सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने एवं प्रलोभनों से दूर रहकर ऐसे नेतृत्व का चुनाव करने का सन्देश दिया जो अपने क्षेत्र का समग्र विकास कर सके ।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान हेतु व्यापारिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह मतदान के स्लोगन लगाकर मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है और साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों के श्रमिकों से भी अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की जा रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों ने नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी एवं पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ए.के.दुबे को उनके स्थानान्तरण पर उज्जवल भविष्य की कामना की।

shyam_jewellers