बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बुधवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि जैन स्कूल से आचार्यों की बगेची की तरफ जाने वाले मार्ग के निर्माण का निरीक्षण किया गया। यहां सेफ्टी वॉल व सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सचिव यादव ने बताया कि डागा पिरोल में सीढिय़ों की रिपेयरिंग, मुरलीधर व्यास नगर डी सेक्टर में डामर सड़क निर्माण कार्य तथा हरोलाई हनुमान मंदिर योजना में पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषीअभियन्ता संजय माथुर, सहायक अभियन्ता सूर्यप्रकाश स्वामी, कनिष्ठ अभियन्ता रामजस पूनिया, अहसान अली, अरविन्द शर्मा, शिव कुमार अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं- न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा ठेकेदारों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी रिपेयरिंग व निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें निर्माण सामग्री हर हालत में गुणवत्ता की कसौटी पर श्रेष्ठ होनी चाहिए। पार्क एरिया में रिपेयरिंग, फाउंटेन रिनोवेशन, गौशाला की सीढिय़ों का काम तथा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में चल रहे अन्य विकास कार्यों में समयबद्धता व गुणवत्ता के लिए विशेष तौर पर कहा गया। परिसर में तीन मीटर ऊंचाई के 65 ऑक्टोगन पोल व लाइटें लगाई जा रही हैं जिससे परिसर की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।