OmExpress News / New Dlehi /  देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में भंयकर धूलभरी आंधी, तूफान और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक बदले मौसम से एक तरफ जहां लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली वहीं, कई शहरों में धूलभरी तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान असामान एकदम काले हो गए और धूल भरी भयंकर आंधी चलने लगी। खराब मौसम के बीच आसमानी बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत भी हो गई है। UP Heavy Rainfall

Dr LC Baid Children Hospital

कई शहरों में भयंकर आंधी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, बागपत व शामली के बाद मुरादाबाद में रविवार को अचानक ही मौसम बिगड़ गया। भयंकर आंधी तूफान से दिन में ही अंधेरा हो गया, इसके बाद हुई बारिश और ओलों की बैछार ने प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ा दी। मौसम के इस करवट से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

 

मुरादाबाद में भी अचानक तेज आंधी के साथ काले बादलों ने मौसम का मिजाज बिगाड़ा जबकि मेरठ में काफी देर तक बादल छाने के कारण दिन में ही अंधेरा हो गया। धूलभरी आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति में भी बाधा आई। मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी दी थी। विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि शनिवार को गर्मी अधिक पड़ेगी, जिसके बाद रविवार को अचानक मौसम में बदलाव आएगा। बुधवार तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। अगले दो दिनों तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी।

बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक भारी आंधी के बाद यूपी के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने की खबर है। प्रकृति कि इस प्रकोप में 14 लोगों की जान चली गई है, यह आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से बलिया में 2, चित्रकूट में 2 और मऊ थाना क्षेत्र के सुहेल गांव में 2 लोग मौत का ग्रास बन गए। इसी तरह कल्याणपुर, मिर्ज़ापुर और नोएडा समेत कई स्थानों पर बिजली गिरने से अलग-अलग मौतें हुई हैं।

Syhthesis North India

मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा था कि इस दौरान बीच-बीच में बारिश अहोती रहेगी। बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इस दौरान यहां के लोगों को बदलते मौसम का आनंद लेने का मौका मिलेगा।