बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में आचार्य श्री तुलसी की 22वी पुण्यतिथि के अवसर पर नैतिकता का शक्तिपीठ (आचार्य तुलसी समाधि स्थल) गंगाशहर में एक विराट युवती सम्मेलन का आयोजन दिनांक 30 जुन से 2 जुलाई, 2018 को होने जा रहा है। आचार्य तुलसी नारी जाति के मसीहा थे, उन्होने नारी जाति को उनके स्वयं के अस्तित्व से परिचय करवाया, उस महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने पूरे देश से युवती बहिने गंगाशहर आ रही है, जहा उनके चहुंमुखी विकास एवं उत्थान हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। आध्यात्मिक, पारिवारिक एवं भावनात्मक उत्थान हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्षकुमुद कच्छारा की अध्यक्षता एवं प्रधान ट्रस्टीसायर बैंगानी एवं महामंत्री नीलम सेठिया की गौरवमय उपस्थिति में होने वाले इस सम्मेलन में देशभर सें करीबन 2000 युवतियां, महिलाएं शिरकत करेंगी। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि बहुश्रुत मुनिश्री राजकरणजी स्वामी, शासनश्री साध्वीश्री विशदप्रज्ञाजी एवं समणी मधुरप्रज्ञाजी एवं समणी परिमलप्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भारत सरकार के केन्दीय मंत्री माननीय अर्जुनराम जी मेघवाल, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षसुमन शर्मा, अजमेर के कलेक्टर आरती डोगरा, भारतीय स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्षविमला डुकवाल, बीकानेर महिला बाल विकास उपनिदेशिका रचना भाटिया, तेरापंथी महासभा के महामंत्री विनोद बैद, सरदारशहर नगरपालिकाध्यक्ष सुषमा पींचा जैसी जानीमानी हस्तियों की विशेष गौरवमयी उपस्थिति रहेगी। सम्मेलन की निर्देशिका सुरज बरडिया ने बताया कि उत्थान परेड, यू टर्न टॉक शॉ डॉ. धीरज मरोठी का प्रशिक्षण, उत्थान आरोग्य से तुलसी प्रबोध व गीत गायन प्रतियोगिता, कौन बनेगा तुलसी भक्त एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम इस सम्मेलन के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम संयोजिका पुष्पा बैद एंव सरिता डागा ने बताया कि बदलते परिवेश में भारतीय संस्कारों के संरक्षण स्वस्थ परिवार, समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगभुत बनेगा।

महामंत्री नीलम सेठिया ने बताया कि समारोह के दौरान उत्थान का शुभारम्भ दिनांक 30 जून को प्रात: 9:15 बजे से अणुव्रत मंच पर होगा। आरोहण सत्र, आस्था सत्र और आलोक सत्र होंगे। इन सत्रों में डॉ. धीरज मरोठी, मुमुक्षु शान्ता जैन, सुश्री याशिका खटेड़ के द्वारा ं महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। समारोह में सुश्री प्रज्ञा नौलखा का विशेष योगदान रहा है। सहमंत्री रन्जु लुणिया ने बताया कि 01 जून को प्रात: 8:00 बजे आशीर्वाद भवन के प्रांगण में 800 व्यक्तियों का एक समूह एक साथ मिलकर ÓÓबादल का आकारÓÓ बनाएगा जो विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का एक प्रयास रहेगा।