बीकानेर। भारत विकास परिषद, मीरा शाखा, बीकानेर की ओर से मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय, जामसर (रेलवे स्टेशन) के 231 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां व दो बड़ी दरियां भेंट की। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा देश की उन्नति, प्रगति, साम्प्रदायिक सद्भाव व एकता की प्रार्थना की गई। भारत विकास परिषद, मीरा शाखा, बीकानेर अध्यक्ष श्रीमती शशि चुग ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने ध्येय शिक्षा,संस्कार, संस्कृति, सद्भाव के साथ सामाजिक उत्थान के लिए भी कार्य कर रही हैं । सामाजिक सरोकार व शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गर्म जर्सी और दरिया तथा पाठ्यक्रम सामग्री जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सुलभ करवा रही है।

भारत विकास परिषद, मीरा शाखा, बीकानेर की सचिव श्रीमती नीलू भार्गव, वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति बहल, डॉ.अनीता चाहर, रजनी कालरा ने विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए सर्दी से बचाव व सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्या सुसन भाटिया,उमा बढेरा,सुधा ग्रोवर, छवि गुप्ता व रेनू कच्छावा तथा स्कूल का स्टॉफ व उनके कुछ अभिभावक मौजूद थे।(PB)