नई दिल्ली।6 सितंबर को नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) ओर नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा का आयोजन किया जाएंगा।
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा 6 सितंबर को होगी. परीक्षा में अब कुछ ही समय बाकी है. वैसे तो ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण NDA की पहली परीक्षा नहीं हो सकी. इसलिए अब दोनों परीक्षा एक साथ 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

बता दें, इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से किया जाता है. परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा NDA में 145वें और 146वें और NA में 107वें और 108वें कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा कोरोना संकट के बीच हो रही है, ऐसे में छात्रों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुरक्षा संबंधित चीजों का पालन किया जाएगा.

बता दें कि NDA और NA परीक्षा का आयोजन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए किया जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा में बैठने से पहले एक रणनीति बना लें. UPSC NDA परीक्षा के दो पेपरों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए 2.5 घंटे का समय देता है.

क्या आप समय पर परीक्षा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए मॉक टेस्ट दें. जो कुछ भी आपने पढ़ा है उसे दोहरा लें. अब इस समय कुछ नया पढ़ने का न सोचें.