बीकोनर। राजीव गांधी सेवा केंद्र के आगे बन रहे टिन शेड,ग्राम पंचायत की चारदीवारी ष्ष् ब्लॉक खरंजा सड़कें आदि देखी। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों में रखवाए जाने वाले कचरा पात्र,पुश कार्ट आदि का भी अवलोकन किया और ग्राम पंचायत द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों को अच्छा बताया कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगने वाली हाई मास्ट लाइटों को सराहा।

सरपंच चम्पाला ओझा ने विश्वास व्यक्त किया कि समय रहते कार्य पूर्ण करवा दिए जाएंगे। उपस्थित ठेकेदार को हिदायत दी कि कार्यों की गुणवत्ता के बारे में कोई समझौता नही होगा, इसलिए काम मे कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

garden city bikaner

वार्ड पंच मूलचन्द,कालूनाथ सिद्ध, मंजू झंवर,घनश्याम भार्गव ने भी चल रहे कार्यो की प्रशंसा की इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत के कार्मिकों को दिशा निर्दश देते हुए कहा की काम मे ग्राम पंचायत कभी पीछे नही रहनी चाहिये हाल ही में विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा ने ग्राम पंचायत निरीक्षण करके कार्यो को सराहनीय बताया इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ने निर्दश दिए जिसमे कनिष्ट सहायक मनीष सैनी के कार्य को प्रगती पर देखते हुए आचार्य ने कहा पँचायत के अन्य कर्मचारी कैलास गोयल, जगदीश शर्मा,मोडाराम,प्रभुराम,कमल , रवीं आदि सभी को ग्राम विकास अधिकारी ने दिशा निर्देश दिए

अलग-अलग कर्मोको को उनके अनुसार काम शौम्पे जिसमे भागिरथ आचार्य ने जल सरक्षण के बारे मे भी ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों को जिला कलेक्टर के दिशा निर्दश अनुसार पानी को बचाया जाए ये मुहिम स्कूल घर आंगनबाड़ी सभी जगह पानी का स्त्रोत हो और बरसाती पानी इकठा हो सके जिसको लेकर पँचायत में पानी की कमी नही आये साथ ही सरपंच चंम्पालाल ओझा ने ग्राम विकास अधिकारी को पौधरोपण के लिए भी कहा कि पँचायत में पौधे जो लगे है उन्हें दोबारा सेट करे एव जैसे ही पहली बरसात आये तो ग्राम पंचायत में वार्ड पंच सभी अपने अपने हिसाब से पौधरोपण करे ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ने बताया जिससे ग्राम पंचायत हरि भरी हमेशा बनी रहे।

mannat