बीकानेर। जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दौर की जनसुनवाई जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने विधानसभा क्षेत्र लूनकरनसर की ग्राम पंचायत बालादेसर व उसके बाद रामबाग में की जनसुनवाई व सुने अभाव-अभियोग तथा उनके निस्तारण हेतु विभागवार अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश।

22dec-sushila sinver

ग्रामपंचायत बालादेसर के ग्रामसेवक भरतसिंह गोदारा ने गत तीन वर्षों का प्रतिवेदन पढ़ा। उसके बाद विभागवार अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रमुख सींवर ने ग्रामपंचायत बालादेसर में नवनिर्मित खाद्यान्न भंडार का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में, उनके साथ सरपंच सोलचना झोरड़, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमप्रकाश सियाग, जिला परिषद सदस्य विनोद देवी ओझा, क्रय-विक्रय समिति लूणकरणसर के उपाध्यक्ष ख्यालीराम सुथार, महाजन सरपंच प्रतिनिधि गुलाम मुस्तफा, हजारीराम बाना, रूपाराम झोरड़, मुखराम शर्मा जलग्रहण कमेटी अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। सुरेश शास्त्री, गुलाबसिंह उपसरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामपंचायत बालादेसर में भयंकर पेयजल किल्लत है गत 20 दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है, अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी सुनवाई नही करते है, इस सर्दियों के मौसम में भी पेयजलापूर्ति बाधित है, ग्रामीण 1000 रुपये देकर टेंकरो से पानी लाने को मजबूर है, ग्रामीणों ने जलदायविभाग के अधिकारियों के प्रति रोष जताया व कहा कि लालेरा पट्टा जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी तोलाराम की कार्यप्रणाली मनमर्जी से संचालित करते है, अवैध कनेक्सन उनकी सह पर चल रहे हैं ग्रामीणों ने इस कर्मचारी को हटाने की मांग रखी।
जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामपंचायत की जो भी समस्याएं हैं उनका समय रहते निराकरण करवाया जाएगा, साथ ही कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजनों को लाभाविन्त करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया व कहा कि बलादेशर ग्रामपंचायत में सात गांव आते ह तथा पशुधन बाहुल्य गांव ह इन गांवों में कोई अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरते वो सहन नही होगा तथा ग्रामीणों के निजी व सार्वजनिक हित के कार्य ततपरता पूर्वक कार्य किया जाएगा तथा जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने बालादेसर पंचायत के विभिन विकास कार्यो हेतु ४८ लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।