जयपुर तुलसी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्षा भावना पटेल वासवानी ने बताया कि समाज में कई प्रकार की महिलाओं और बालिकाओं को आने जाने में बहुत कठिनाइयां होती है इन सभी को ध्यान में रखते हुए मैंने हौंडा कंपनी और तुलसी कैपिटल के डायरेक्टर मुकेश वासवानी से बात करके एक नि:शुल्क टू व्हीलर ड्राइविंग कैंप की शुरुआत की है यह कैंप शनिवार, 7 सितंबर को सामुदायिक केंद्र, कावेरी पथ, सेक्टर 2, मानसरोवर जयपुर में प्रात: 9:15 बजे रखा गया है

इस कैंप में हौंडा कंपनी के एक्सपर्ट यूजर द्वारा टू व्हीलर ड्राइविंग सिखाई जाएगी। यहां ड्राइविंग के बारे में सभी प्रकार के निर्देश और सभी प्रकार के नियमों का लेखा-जोखा भी बताया जाएगा।
इससे महिलाओं एवं बालिकाओं को होने वाली बहुत सी समस्याओं का छुटकारा मिलेगा। कैंप में राहुल मेघवंशी, निधिका अग्रवाल, दिव्या चौधरी, हेमंत संत, बंसी विजयवर्गीय, अनिल सिंगर, भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की पूरी टीम का सहयोग होगा।

garden city bikaner