बीकानेर। हमारी संस्कृति में नारी को हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया गया है। नारी की देवी के रूप में पूजा की जाती है। महिलाओं को घूंघट से बाहर निकालने तथा स्वयं के पैरों पर खड़े होने में राष्ट्रीय आजीविका मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह बात श्रीडूंगरगढ़ के तेजा मंदिर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका तथा कौशल विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने कही। जाखड़ ने कहा कि महिलाएं किसी भी मायने में कम नहीं हैं, केवल उन्हें सहयोग चाहिए। बालिका शिक्षा के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई है वहीं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।