World Cancer Day RNGBU

OmExpress News / Bikaner / वैश्विक आधार पर एक दिन सभी लोगों को एक करने के द्वारा इसके एहतियाति कदम सहित इसके उपचार और इस महामारी के बारे में वास्तविक संदेश को फैलाने के साथ ही कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिये रणनीति बनाने की ओर सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, डबल्युएचओ के द्वारा सभी प्रयासों को याद करने के लिये पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। World Cancer Day RNGBU

इसे कुछ नयी रणनीतियों की योजना के साथ ही कुछ नये कार्यक्रमों को लागू करने के लिये मनाया जाता है जो इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने में मदद करता है। ये कार्यक्रम वार्षिक आधर पर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (यूआईसीसी) और दूसरे प्रमुख स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में आयोजित किया जाता है। World Cancer Day RNGBU

Sarvadharm Samuhik Vivah

उपस्थित चिकित्सकों तथा मरीजों से की बातचीत

इस अवसर पर आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के एन एस एस क्लब के विद्यार्थियों ने स्थानीय आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च तथा हॉस्पिटल में जाकर वहां भर्ती कैंसर के मरीजों को गुलाब के फूल भेंट किए तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उपस्थित चिकित्सकों तथा मरीजों से बातचीत की और उनको उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी भी ली । World Cancer Day RNGBU

चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ चिकित्सकों तथा मरीजों ने इस कार्य के लिए फोरम के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया Iवर्ष 2020 के लिए विश्व कैंसर दिवस का थीम है “आई एम एंड आई विल” अर्थात मैं कैंसर से ग्रसित हूं और मैं इसे हराऊंगी/हराऊंगा। कैंसर की बीमारी से खुद को टूटने न देने के संकल्प को कायम रखने के लिए इस थीम को रखा गया है।