बीकानेर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर पूगल रोड स्थित रा.उ.मा. विद्यालय नत्थुसर गेट में ‘मूवमेंट फॉर हैल्थ’ जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि बिना दवा केवल व्यायाम के जरिए मांसपेशियों को सक्रिय बनाकर ईलाज की विधा ही फिजियोथैरेपी है। आधुनिक युग में कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, लकवा एवं बच्चों की शारीरिक दिव्यांगता जैसे रोगों में यह पद्धति कारगर एवं लोकप्रिय है फिटनेस एक्सपर्ट दीपक शर्मा ने कहा कि रैली का उद्देश्य फिजियोथैरेपी चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाना है ताकि लोगों को दर्द और मोटापे से दूर रखा जा सके।

प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने कहा कि संतुलित खान-पान के साथ स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या में व्यायाम को अपनाना होगा। व्याख्याता अनिल व्यास एवं विमलेश शर्मा ने विचार व्यक्त कर सबका आभार प्रकट किया। रैली में वीना बडगुर्जर, विमलेश शर्मा, अर्चना भटनागर, राखी स्वामी, परमेश पुरोहित के साथ स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।(PB)