Youth Parliament Parvati Jangir
यूथ पार्लियामेंट द्वारा पर्यावरण रक्षा का सन्देश
यूथ पार्लियामेंट द्वारा पर्यावरण रक्षा का सन्देश

जोधपुर । यूथ पार्लियामेंट राष्ट्रवाद की नींव मजबूत करने का शुभ कार्य कर ही रही है साथ ही सोमवार को प्रखर राष्ट्रवादी नेता डाॅ.सुब्रह्मण्यम स्वामी व सामाजिक कार्यकर्ता पार्वती जांगिड़ ने होटल राॅयल मधुरम के जनरल गार्डन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षा का सन्देश दिया। इस अवसर डाॅ.सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा यूथ पार्लियामेंट का राष्ट्रवाद कार्य के साथ साथ पर्यावरण रक्षार्थ का यह सन्देश देना, आज के परिपेक्ष्य में बहुत जरूरी है। इस अवसर पर यूथ पार्लियामेंट की संस्थापिका सुश्री पार्वती ने कहा कि राष्ट्रवाद से देश मजबूत होगा व वृक्षारोपण से समस्त सृष्टि मजबूत होगी। इस अवसर पर जगदीश शेटटी, विष्णु लाम्बा, जीवाराम बाघमार, इ.चेतन सुथार, लाधुराम मांकड., कृष्णा ओढाणा व कई समाजसेवी मौजूद रहे।

राष्ट्रवादी वीररस के कवि डॉ. हरी ओम् पवार , गुजराज जां.ब्रा.प्रदेशसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री नेमीचंद जी गांधीधाम, जोधपुर से जांगिड़ पंचायत के पूर्व अध्यक मोहनजी जायसवाल, नरेशजी दम्मीवाल, भारत भूषण जी, रणछोड़रामजी, बाबूलाल धीर, आशुतोष विश्वकर्मा, सहित बाड़मेर बालोतरा से जीतमलजी भँवरलालजी हिमतारामजी आदि दूर दूर से पधारे सैकड़ो अतिथियों  ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानिय महापौर, विधायक, व नेताओं अतिरिक्त प्रसिद्ध गायक स्वरूप खां व प्रकाश माली भी उपस्थित रहे। डॉ. हरिओम पंवार की कविताओं ने तो श्रोताओं के मन मस्तिष्क में देशप्रेम की झंकार बजा दी। डाॅ मोहन एल सुथार ने आभार व्यक्त करते हुए सबको वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया।