– अब पाकिस्तान जेल से आई चिट्ठी में लिखा- प्यार में हो गया था पागल

बाड़मेर। किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार अंधा होता है इस अंधे प्यार में हदें पार करते तो लोगों को देखा गया है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सरहदें भी पार कर देते हैं।
सरहदी बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र के सज्जन का पार निवासी गेमरा राम नामक एक युवक को किसी लड़की से प्यार हो जाता है और प्यार में इतना पागल हो जाता है कि उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन सम्भवतः यह प्यार दोनों के परिवार के लोगों को नामंजूर था तो गेमरा राम आवेश में आ जाता है इस आवेश में गेमरा राम ने हदे ही नहीं सरहदें पार कर ली. ये बात गेमराराम की चिट्ठी से सामने आई है और इस बात का गेमराराम को अब मलाल भी है।
नवंबर 2020 में गैमराराम भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा लांघ कर पाकिस्तान चला जाता था और उसके बाद उसके परिजनों ने बीजराड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान की ओर से एक मैसेज आता है कि आपका गेमरा राम नाम का युवक पाकिस्तान आ गया है जिसे कोर्ट में पेश कर हैदराबाद की जेल में कैद कर दिया. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से पाक रेंजर्स को पत्र लिखकर गेमरा राम को वापस लाने की खूब कोशिश की गई साथी बाड़मेर जैसलमेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी गैमराराम को वापस लाने के भरकस प्रयास किए लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों के कारण गैमराराम की अभी तक वतन वापसी नहीं हुई है।

-मैंने लड़की के कारण गुस्से में आकर यह कदम उठाया
पिछले दिनों गेमरा राम ने पाकिस्तान से व्हाट्सएप के जरिए एक चिट्ठी अपने परिजनों के नाम भिजवाई है जिसमें उसने अपनी गलती का एहसास किया है. गेमरा राम ने चिट्ठी में लिखा है कि वह पाकिस्तान में सकुशल हैं और जल्द ही उसकी 6 महीने की सजा पूरी हो जाएगी और उसे वापस ले जाओ साथ ही उसने इस चिट्ठी में एक लड़की का भी जिक्र किया है लिखा है कि मैंने लड़की के कारण गुस्से में आकर यह कदम उठाया है अब मुझे वापस ले जाओ. आप जैसा कहोगे मैं वैसा करूंगा. इसके अलावा उसने लिखा कि मेरी वजह से आप लोग परेशान हुए हैं और परिवार की भी बेइज्जती हुई है जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं।