जयपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा पुष्करराज की चुनाव प्रक्रिया को लेकर देव स्थान विभाग उदयपुर के सहायक आयुक्त देव स्थान विभाग अजमेर के निर्णय दिनांक 9/जुलाई 21 को खारिज करके 3 माह में देव स्थान विभाग की देख रेख मे संविधान के अनुसार अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा पुष्कर के चुनाव लोकतात्रिक पारदर्शी तरिके से कराने का आदेश जारी किये है। एडवोकेट भंवरलाल बड़गुजर ने बताया महासभा वर्तमान कार्यकारिणी को विभाग ने अध्यक्ष ओम प्रकाश बड़गुजर के त्याग पत्र के बाद स्वत्य कार्यकारिणी के गठन को पूर्णरूप से असंवेधिक बताया है। निचली अदालत आदेश निरस्त कर ओम प्रकाश बड़गुजर की अपील स्वीकार की है। देव स्थान विभाग के निर्णय का श्रीं पीपा क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त की है।