बीकानेर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में प्रख्यात साहित्यकार अनीता मुकेश सैनी के दो हिन्दी काव्य संग्रह “एहसास के गुँचे” प्राची डिजिटल पब्लिकेशन, मेरठ
एवं बोधि प्रकाशन, जयपुर से प्रकाशित “टोह” का लोकार्पण 25 दिसम्बर रविवार को होगा , दोनो पुस्तकों का लोकार्पण अतिथियों द्वारा दोपहर 1.15 बजे महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम, नागरी भंडार में किया जाएगा ।

       कार्यक्रम संयोजक कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी करेंगे । लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि कथाकार अशफ़ाक़ कादरी होंगे । स्वर्णकार ने बताया कि काव्य संग्रह “एहसास के गुँचे” पर पत्र- वाचन कवयित्री मीनाक्षी स्वर्णकार एवं काव्य संग्रह “टोह” पर डॉ. कृष्णा आचार्य पत्र-वाचन करेंगी । कार्यक्रम का संचालन शायर नासिर जैदी करेंगे ।