बीकानेर के जिन थाना क्षेत्रों में हाल ही में अपराध की बड़ी घटनाएं हुयी है तथा जिससे बीकानेर पुलिस की छवि भी धूमिल हुयी है। पुलिस कप्तान बीकानेर पुलिस की छवि पर लीपापोती करते हुए तथा शहर में बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ को देखते हुए बीकानेर पुलिस प्रशासन ने तीनो थानाधिकारियों को बदला है। अब रानी दान होंगे व्यास कॉलोनी थानाधिकारी व फूलचंद शर्मा नया शहर थानाधिकारी तथा महेन्द्र दत्त शर्मा होंगे गंगा शहर थानाधिकारी होंगे।
नयाशहर के इंचार्ज भवानी सिंह राठोड , गंगाशहर के अनिल भरद्वाज व व्यासकोलोनी थानाधिकारी कोगोविन्द सिंह को पुलिस लायन भेजा गया है। वहीं गिरिराज अग्रवाल के हत्यारे काम उम्र के होने की सूचना के कारण अब बीकानेर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सख्त रवैया भी अपनाना शुरू कर दिया अब बीकानेर पुलिस ने 20 साल से कम बच्चे को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर गाड़ी सिज व 2000 रू पलनटी भी लगेगी। पुलिस का कहना है की इसलिए सभी अपना अपना लाईसेंस हेल्मेट मास्क गाड़ी के जरूरी कागद पास मे रखे कोई किसी की कोई सिफारिश नही चलेगी।