

प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज(सुपौल)
बेखोफ अपराधियों ने त्रिवेणीगंज बाज़ार के मारुति स्टोर किराना व्यवसायी गुड्डू अग्रवाल का करीब तीन लाख रुपये का रिफाइन ऑयल से भड़ी मिनी ट्रक को अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप निशाना बना लिया।तीन लाख रुपये मूल्य के रिफाइन ऑयल अपराधियों ने लूटे हैं।उक्त घटना की पुष्टि रानीगंज SHO श्यामनंदन यादव ने की हैं।जानकारी के अनुसार बाइक सवार छ की संंख्या में अपराधियों ने रानीगंज मार्ग के रामपुर गाँव के समीप मिनी ट्रक को घेर कर ड्राइवर को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया हैं।


