—- अयुप की बैठक हुई आयोजित। –कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बाड़मेर । 13.03.2020 । श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर की बैठक गुरूवार को श्री गुणसागर सूरि साधना भवन में परिषद अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में स्नेह-मिलन समारोह व ज्ञान पाठशाला सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।

परिषद के सचिव मुकेश बोहरा बाड़मेर मशीनरी ने बताया कि अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्नेह मिलन समारोह के आयोजन, मुमुक्षु मोहित बोहरा धोरीमन्ना की 21 मार्च को दीक्षा एवं 14 मार्च का अनुमोदना वरघोड़ा, विद्यापीठ व साधना भवन में ज्ञान पाठशाला शुरू करने एवं भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक को लेकर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया । बोहरा ने बताया कि 29 मार्च रविवार को परिषद का वार्षिक स्नेह-मिलन समारोह आयोजित होगा । जिसके लिए सात सदस्यों की संयोजन कमेटी बनाई गई जिसमें वित संग्रहण के लिए पवन सिंघवीं जैन ट्रांसपोर्ट प्रतापजी की प्रोल को नियुक्त किया गया ।

बैठक में श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद के संरक्षक दिनेश सिंघवीं, उपाध्यक्ष संजय श्रीश्रीमाल तेजमालता, सह-सचिव राकेश सिंघवीं, संगठन-मंत्री जोगेन्द्र वड़ेरा, कार्यालय प्रभारी नरेश सिंघवीं, पवन बोहरा, पवन सिंघवीं, संजय सिंघवीं, हरीश सिंघवीं, दिनेश वड़ेरा, धीरज श्रीश्रीमाल सहित परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।