

बीकानेर । संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने संभाग के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को अवैध बस संचालन को रोकने के लिए अभियान चलाने के लिए पत्र लिखा है।
मेहरा ने कहा कि अनेक अवैध निजी बसों तथा निरी सरेण्डर के बाद भी लोक परिवहन की बसों द्वारा रोडवेज की बसों के आगे-पीछे बसे लगाकर यात्रीभार को काफी नुकशान पहंुचाया जा रहा है। उन्होंने इन अवैध बसों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


—–
