असम का कामख्या धाम ,आचार्य श्री का सम्मान - OmExpress

असम /कामख्या धाम में बिहार के सेमरिया धाम में कुम्भ स्थली के प्रणेता तथा सर्व मंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ के संस्थापक एवम संरक्षक परमहंस स्वामी चिदात्म जी महाराज ने शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री ललन जी महाराज को अंग वस्त्रम एवं साल देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर अयोध्या कनक भवन के पुजारी सीताराम शरण रांची के अपने भाई पुजारी बद्री नाथ त्रिपाठी और इलाहाबाद के तरुण जी महाराज भी उपस्थित थे। स्वामी चिदात्म जी महाराज और आचार्य ललन जी

के बीच काफी देर तक शाक्त अखाड़ा परिषद की सशक्तता और सक्रियता पर गुफ्तगू और विचार विमर्श भी हुवा ।