जयपुर। बरकत नगर के नमोकर भवन में चातुर्मासरत आचार्य नवीननंदी महाराज ने गुरुवार को अपने आशीर्वचनों में कहा की ” अहंकार जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है, प्रत्येक प्राणी को इस अभिशाप से दूर रहना चाहिए, यह ऐसा अभिशाप है जो बसे बसाए घर को उजाड़ देता, दोस्तों में दुश्मनी ला लेता, सम्मान को अपमान में बदल देता है। सृष्टि के प्रत्येक प्राणी को अहंकार जैसे अभिशाप को अपने शरीर में बिल्कुल भी नही डालना चाहिए। अगर प्राणी को कोई त्याग करना चाहिए तो केवल अहंकार का त्याग करना चाहिए और अहसान का सम्मान करना चाहिए। जरूरी नहीं की वह अहसान आपके साथ किया गया हो, अगर किसी प्राणी किसी जरूरतमंद प्राणी की मदद की या अहसान किया तो सभी प्राणी को उस अहसान का सम्मान करना चाहिए।
आचार्य नवीननंदी ने कहा की – आज के दौर में प्राणी एक-दूसरे से प्रतिस्पदा करने को लेकर लड़ने लगते है, जितने के लिए लड़ने लगते है, पैसा कमाने के लिए लड़ते है यह केवल अहंकार का प्रतिरूप है, सम्मान और विश्वास ” धर्म का प्रतिरूप है “, आज तक इस सृष्टि में जिसने भी सम्मान और विश्वास को अपनाया है, उस प्राणी का सम्मान और विश्वास धर्म और समाज ने भी अपनाया है। अहंकार केंसर से बड़ी घातक बीमारी है जिसके चलते प्राणी अपने अस्तित्व को तो संकट में डालता ही है किंतु साथ में रहने वालों पर संकट खड़े करता है।
आचार्य श्री ने कहा की अगर प्राणी को धर्म का सम्मान और धर्म पर विश्वास करना है तो उस प्राणी को सबसे पहले ” अहंकार ” का त्याग करना चाहिए।
*