बीकानेर। आज से शुरू हो रहा है आईपीएल का महासंग्राम शुरू, इस बार आठ टीमों के बीच साठ मुकाबले होंगे, जो आगामी 10 नवम्बर तक कुल 53 दिन चलेंगे। आईपीएल के 53 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम में अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र के रूप में माने जाने व बीकानेर में सट्टा व्यापार का पूरा जाल बिछ चुका है, सटोरियों ने अपनी सारी व्यवस्थाऐ दुरूस्त करली है तो इस जाल में फंसे लाखों लोगों ने जिनमें अधिकांश युवा वर्ग है।

उन्होंने भी सट्टे में कमाने की आशाओं के साथ जमीनें, मकान, गहने इत्यादी गिरवी रखकर पैसों की व्यवस्था करली है, जबकि यह तय शुदा बात है कि क्रिकेट सट्टे में कभी पंटर कमा नहीं सकते, येन केन उसकी तो बर्बादी तय है , मगर उन लाखों लोगों की इस लत का फायदा उठाकर बीकानेर के चंद सटोरिये अरबपति बन चुके है, पूर्व का इतिहास साक्षी है कि इस क्रिकेट सट्टे में सब कुछ गंवाने के बाद आखिर में सैकड़ों लोगों को आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बीकानेर के नये पुलिस अधीक्षक प्रहलाद ने अन्तर्राष्ट्रीय रूप से ख्याति प्राप्त बीकानेर के सट्टा व्यापार की समुचित जानकारी हासिल करली है और सटोरियों की पूरी कुंडली खंगालने के बाद हालांकि अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को क्रिकेट सट्टा व्यापार पर समुचित शिकंजा कसने का निर्देश देकर लिप्त पाये जाने वाले संबंधित थाना अधिकारी को दण्ड भुगतने की चेतावनी भी दी है, मगर प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का असर थानाधिकारियो पर विशेष नहीं हुवा है,

कारण बीकानेर में आईपीएल सटोरियों व पुलिस के लिए कमाई का पर्व माना जाता है और एक अनुमान के अनुसार इस आईपीएल सीजन में बीकानेर के सटोरियों के पास कम से कम 15 हजार करोड़ से अधिक के सौदे उतरने है, क्योंकि इन सटोरियों के तार दुबई, पाकिस्तान सहित अनेकों देशों से जुड़े हुवे है, यह बात 2016 में बीकानेर पुलिस अधीक्षक डाक्टर अमनदीपसिह द्वारा सटोरियों की धर पकड़ अभियान में पकडे गये सटोरियों की जांच में साबित हो चुकी हैं । यह सारा इतना बडा खेल बिना पुलिस की सहमति के चल नहीं सकता और यह जग जाहिर है कि इस 15 हजार करोड़ से अधिक के सट्टा व्यापार में पुलिस की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी होती हैं। सटोरियों की कमाई के इस महापर्व आईपीएल में सट्टा व्यापार कैसे चलाना है, इस बात को लेकर बीकानेर के जयपुर रोड़ स्थित भाजपा के एक नेता के फार्म हाउस व डूगरगढ के पास एक ख्याति प्राप्त सटोरिये व जुआरी के फार्म हाउस में राजस्थान के नामी गिरामी सटोरियों की अनेकों बैठकें हो चुकी है, और जहाँ तक जानकारी मिली है, इन सटोरियों के राजस्थान के चार जिलों में डेरा रहेगा, जहां पुलिस से सेटिंग की जिम्मेदारी वहां के सटोरियों ने संभाली है, और प्रमुख केन्द्र बीकानेर रहेगा, यहाँ नीचे से उपर तक पुलिस से सेटिंग का काम भाजपा के नेता सट्टा सम्राट का साला पी सेठिया जो डबल एस नाम की सबसे बड़ी क्रिकेट व सट्टा बुक चलाता है उसको दी गई है, चर्चा तो यह भी चल रही है कि पी सेठिया यह सारी सेंटिग बीकानेर के एक पुलिस अधिकारी के सहयोग से कर रहा है, कहते हैं यह पुलिस अधिकारी अभी कांग्रेस राज में सबसे पावरफुल है, किस थाना क्षेत्र में कितने बुकियो के ठिकाने होंगे, यह वह पुलिस अधिकारी संबंधित थाना अधिकारियों से बात करके तय कर रहे हैं, क्योंकि बीकानेर में सभी थानाधिकारी जानते हैं कि पुलिस विभाग में पता भी इस अधिकारी की सहमति से हिलता है, फिर संरक्षण व पैसे दोनों मिल रहे हैं तो क्या बुराई है ? पुलिस के साथ सेटिंग में फाइनेंस की सारी व्यवस्था पी सेठिया कर रहा है, उसकी भी अप्रोच उपर तक है, हालांकि उसका बहनोई सट्टा सम्राट भाजपा नेता हैं, मगर साथ में शुद्ध व्यापारी हैं, पैसा फेंक, तमाशा देख, वाली नीति पर चलने वाले है। बतादे पिछले दिनों में जयपुर प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाही में बुकियों को पकड़ा है।