सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। बीती सोमवार रात थाना कमला नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल T20 में सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी दिनों से ये सटोरिये विजिलेंस के रडार पर थे। गिरफ्तार हुए सटोरियों के पास से कैश, कई मोबाइल और एक एलईडी टीवी भी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रज विहार कमला नगर में कमला नगर पुलिस को आईपीएल T20 में सट्टा लगाए जाने की जानकारी काफी दिनों से मिल रही थी जिसके बाद यह सटोरिए विजिलेंस के निशाने पर आ गए थे। बीते सोमवार की रात को मुंबई और बेंगलुरु टीम के बीच आईपीएल का मैच खेला जा रहा था, इसी दौरान बृज बिहार में सट्टा खेलते हुए 3 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए सटोरियों के नाम गौरव पाराशर निवासी सरयू धाम कर्मयोगी एन्क्लेव, सौरभ तिवारी निवासी भूड का बाग और शशांक पाराशर निवासी मीना मार्केट न्यू आगरा हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये सटोरिए दिल्ली के एक बडे सटोरिए के संपर्क में थे और आगरा में सटटा का दांव लगवा रहे थे। इनके पास से ₹26000, 6 मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी बरामद हुई है। इन सभी सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

You missed