

वी. बी. जैन 9261640571 बीदासर। अहिंसा यात्रा दिल्ली प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख कन्हैयालाल जैन पटावरी(के. एल. जैन पटावरी) ने बीदासर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल गिडिया से अहिंसा यात्रा ध्वज लेते हुए धर्मसभा में आचार्य महाश्रमण से दिल्ली में शीघ्र चातुर्मास की विनती की व प्रमुखाश्री जी के ईलाज के लिए दिल्ली तेरापंथ सभा को दी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक आभार जताया। आचार्यश्री को अहिंसा यात्रा में कुछ समय और बढाने का आग्रह किया। दिल्ली अहिंसा यात्रा प्रतिनिधि मण्डल में तेरापंथ सभा अध्यक्ष जोधराज बैद, महामंत्री दाड़म चन्द बैद, सुभाषचंद्र बैद, सुखराज सेठिया सहित महिला मण्डल, तेरापन्थ युवक परिषद के भी प्रतिनिधि साथ में उपस्थित थे।